शक करता था, हथोड़े से प्रहार कर पत्नी व 2 बेटियो को मार डाला

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): शिकारपुर देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने पत्नी व बेटियों की हथौड़े से प्रहार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि आरोपी की मानसिक स्थिति कमजोर है तथा उसे अपनी पत्नी व बेटियों के चरित्र पर शक था जिस कारण आशंका है कि आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया हो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
#अपडेट
थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत मौ0 अंबेडकरनगर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व दो बेटियों की हथौड़े से चोट पहुंचाकर हत्या करने की घटित घटना के संबंध में एसएसपी की #अपडेट बाइट @dgpup @UPGovt @HomeDepttUP @PrashantK_IPS90 @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/zhpa68elIU— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 3, 2021
जानकारी के मुताबिक शिकारपुर देहात थाना क्षेत्र के माजरा अम्बेडकरनगर निवासी सईद ने मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी व तीन बेटियों के सिर में हथौड़े से प्रहार कर घायल कर दिया। जिनमे से आरोपी की पत्नी व दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल उसकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। बताया जाता है कि माजरा अम्बेकर नगर निवासी सईद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी उसे अपनी पत्नी व बेटियों के चरित्र पर शक था। जिस कारण आए दिन वह झगड़ा करता रहता था। यहाँ तक कि उसकी स्थिति ठीक नहीं होने कि वजह से लोगों ने उसका नाम भी सईद मेन्टल रख दिया था। मंगलवार की देर रात जब सब सोये हुए थे तो सईद ने अपनी पत्नी सकीला (५०) तथा पुत्री रजिया (20) शबाना (15) तथा सुल्ताना (18) के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमे सकीला, रजिया तथा शबाना की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुल्ताना गंभीर रूप से घायल हो गयी।। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले के आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके अपनी पत्नी व बेटियों के चरित्र पर शक होने बात प्रकाश में आयी है। जिस कारण आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। फ़िलहाल घायल युवती की हालत सामान्य है तथा खतरे से बाहर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।