अपराध
शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर युवक ने जान दी

-जानसठ ओवर ब्रिज से लगाई छलांग, मृतक अलमासपुर का अमन निकला 

मुजफ्फरनगर में एक युवक ने दिल्ली से देहरादून की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराई। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी करने वाला जानसठ पुल से नीचे कूदा। काफी प्रयास के बाद जिसकी पहचान 35 वर्षीय अमन निवासी अलमासपुर के रूप में हुई। कोरोना काल के बाद से लोगों के मन में मायूसी व तनाव घर करता जा रहा है। डिप्रेशन के चलते आए दिन लोग मौत को गले लगा रहे हैं। इनमें उन लोगों की संख्या अधिक है, जो कोरोना काल के बाद से या तो बीमारी या फिर कारोबार एवं नौकरी जाने से तनाव में आए। खुदकुशी के लिए रेल पटरी का रास्ता आसान बन रहा है। सोमवार को एक युवक ने जानसठ ओवर ब्रिज के ऊपर से रेल ट्रेक पर छलांग लगा दी। युवक नीचे गिरा तो तेजी के साथ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस उसके ऊपर से गुजर गई। जीआरपी सूचना पाकर पहुंची। शव को उठाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त अमन निवासी अलमासपुर के रूप में हुई। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चला है।