पर्यावरण प्रेमी जिला पंचायत चेयरमैन ने दिव्यांग एवम अनाथ बच्चो संग मनाया बर्थडे


(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर :-पर्यावरण के प्रति अपनी गम्भीरता को ज़ाहिर करते हुए जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने दिव्यांग एवं अनाथ आश्रम में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया व बच्चों संग केक काटकर मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के संकल्प को दोहराया इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों सहित भाजपा नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की है।

मुज़फ्फरनगर जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण बचाने की मुहिम को समर्पित करते हुए आज का दिन अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों के नाम किय ।
शुकतीर्थ स्थित दिव्यांग एवं अनाथ आश्रम में कदम नामक पौधे का रोपण जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल द्वारा किया गया ।इन्द्र प्रस्थ पब्लिक स्कूल की छात्रा अफीफ़ा मलिक द्वारा जिला पँचायत अध्यक्ष को हाथ बनाया गया चित्र भी इस दौरान भेंट किया गया। जहाँ डॉ.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने व उसे सुन्दर बनाने के लिये केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार दृढ़ संकल्प लिये हुए है करोड़ों की संख्या में वृक्ष लगाकर धरती को हरा भरा किया जा रहा है। सरकार द्वारा जारी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने के लक्ष्य पर कार्य जारी है। शुकतीर्थ कि पावन धरती पर वृक्ष लगाना बड़ा पुनीत कार्य है। वृक्षों को सुरक्षित करने के लिये और अधिक ठोस व कारगर नीति बनाकर कार्य किया जाएगा। सड़कों का चौड़ीकरण समय की आवश्यकता है तो वहीं मार्गों के किनारे वृहद स्तर पर वृक्ष लगाकर मार्गों को सुन्दर किया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, जिला पँचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र तोमर, स्टेनो अक्षय कुमार शर्मा,सतेन्द्र कुमार कर निरीक्षक,डॉ.वीरपाल सहरावत,अमित राठी, रामकुमार शर्मा,
चौ.ब्रजवीर सिंह,ड़ा. वीरपाल सहरावत, विक्रम सिंह सभासद जोगेन्द्र वर्मा, पंकज माहेश्वरी, अमित सालार,तुषार सालार, रविन्द्र, विजय राठी, अरुण पाल, रविन्द्र बेनीवाल,सुबोध सैनी, अंकुर खटाना आदि उपस्थित रहे।
————————————–




