निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण का समापन हुआ बघरा में

मुज़फ्फरनगर । निपुण भारत के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का समापन खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार डबराल द्वारा किया गया। संदर्भ दाता अली नवाज व शहजाद अली ने निपुण भारत कार्य क्रियान्वयन हेतु चार दिवसीय कार्यक्रम को प्रतिदिन साप्ताहिक एवं वार्षिक योजनाओं को विद्यालयों में क्रियान्वित करने के लिए सत्रवार प्रकाश डाला। अन्य संदर्भ दाता मनोज कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार व विदूषी रानी ने बैच न. दो में प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर कक्षा एक से तीन तक के छात्र छात्राओं में भाषा एवं गणित की दक्षता ओं को प्राप्त करने के लिए किन-किन चरणों एवं योजनाओं पर कार्य किया जाना है इस पर विस्तार से अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। 2 बैच प्रशिक्षण में 91 अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग किया सत्र के अंतिम चरण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापकों से प्रश्न उत्तर कर फीडबैक प्राप्त कर सभी अध्यापक सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को अपने विद्यालयों में क्रियान्वित कर बच्चों को लाभान्वित कर सकें और निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उपरांत विद्यालय को निपुण बनाया जा सके।सभी अध्यापक अपने अपने विद्यालय को निपुण बनाकर ब्लॉक बघरा को निपुण ब्लाक बनाने का प्रयास करेंगे।
अंत में सभी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक कुमार, अजय कुमार, विकास राणा ,मोहम्मद वसीम, धीरज कुमार, सरफराज आलम, आकाश शर्मा ,अवनीश कुमार का विशेष सहयोग रहा। यहां अनुराग कुमार, नरेंद्र, सबिया नूर, साकिब निसार निखिल, श्वेता, मनु, उपस्थित रहे।