अपराध
चेकिंग में पकड़े गए नशे के सौदागर, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद

मुज़फ्फरनगर में चरथावल पुलिस ने ग्राम दधेडू राजवाहे की पुलिया से चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने नशा तस्करों के पास से 6 लाख की कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया है।जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में नशीले पदार्थ की कीमत 15 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए सभी नशा तस्करों को जेल भेज दिया है।।
मुजफ्फरनगर क्षेत्राधिकारी सदर यतेंद्र सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से पुलिस ने लाखों की कीमत का नशीला पदार्थ बरामद किया है।दरअसल चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दधेडू चौकी प्रभारी सन्दीप कुमार,कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया,हेंड कांस्टेबल दीपक कसाना,हेंड कांस्टेबल महेंद्र सिंह,कांस्टेबल विनीत कुमार,कांस्टेबल मनोज सिरोही आदि पुलिस टीम के साथ ग्राम दधेडू राजवाहे पर चेकिंग कर रहे थे।चैकिंग के दौरान पुलिस ने 4 नशा तस्करों कन्हैया कुमार पुत्र रामनिवास व अमर सिंह पुत्र राम निवास निवासी ग्राम व पोस्ट कुसी थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर,गांगुली यादव पुत्र रामनिवास यादव व अमित यादव पुत्र रतनदेव यादव निवासी पूर्व मौहल्ला कस्बा व थाना दिलदारनगर जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया है।चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों से बरामद नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा प्रतीत होता है।जिसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रूपये तथा अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रूपये हैं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।।