किसान – शिक्षक संगोष्ठी में बोले राकेश टिकैत….निजीकरण व अग्निवीर जैसी नौकरियां देश के लिए घातक
मुज़फ्फरनगर। सरकुलर रोड स्थित एक वेंकट हॉल में आयोजित किसान- शिक्षक संगोष्ठी में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा क़ी निजीकरण देश के लिए घातक है। अग्निवीर जैसी नौकरियां देश को खोखला कर रही है।सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलना जरुरी है। शिक्षक व कर्मचारी वर्ग क़ी हर समस्या को भाकियू अपने स्तर पर उठाएगी। गांव से लेकर राजधानी तक कर्मचारियों क़ी लड़ाई भाकियू लड़ेगी। सरकारी नौकरिया खत्म हो रही है। अब सब जगह अग्निवीर लगाए जा रहे है। यह स्वच्छ लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।
उन्होंने कहा क़ी बेसिक शिक्षको क़ी पूर्व में बनी ट्रांसफर पालिसी बनवाने में भाकियू का योगदान रहा है। शिक्षक समाज का आइना होता है। वे खुद प्राइमरी स्कूल में पढ़े है। आज जरुरत है तकनीकी शिक्षा क़ी। ताकि गांव का बच्चा पढ़ लिखकर गांव व जिले का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा क़ी बच्चो के हाथ से पौधे लगवाकर उसकी जिम्मेदारी बच्चो को दे। इससे पर्यावरण सुधार में मदद मिलेगी। अध्यापक क़ी पोस्टिंग ऐसे स्थान पर होनी चाहिए जो सुगम हो। घर के नज़दीक हो।उन्होंने कहा क़ी टीचरो से गैर शैक्षिक कार्य न लिया जाए।
इस अवसर पर भाकियू के महासचिव व पुरकाज़ी नगर पंचायत चेयरमैन ज़हीर फारुकी ने कहा क़ी देश का किसान पहले ही परेशान था। शिक्षक समाज को परेशान किया जा रहा है। सरकार बेसिक शिक्षकों से काम तो लेना चाहती है। मगर उन्हे न तो पुरानी पेंशन देना चाहती है और न ही राज्य कर्मचारी का दर्जा। उन्होंने कहा क़ी भाकियू शिक्षक समाज के साथ है। शिक्षक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा क़ी समाज के निर्माण में शिक्षक क़ी अहम् भूमिका है। शिक्षक ही समाज को नई दशा व दिशा दिखाता है। उन्होंने कहा क़ी भाकियू एक नॉन पोलटिकल संगठन है। हमारा कभी राजनीति से कभी कोई नाता नहीं रहा। यूनियन विश्व के 72 देशो में सक्रिय है। किसान व गरीब क़ी लड़ाई लड़ने का रिकॉर्ड संगठन के नाम रहा। 15 साल से बेसिक शिक्षा विभाग में हैड मास्टर पद पर प्रमोशन ही नही हुए यह सोचनीय बात है। उन्होंने कहा क़ी शिक्षकों क़ी समस्याओ को यूनियन गोद लेने को तैयार है।
इस अवसर पर भाकियू के शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमे रविन्द्र सिंह सीमली को वेस्ट उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष व रामरतन वर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त अनिल कुमार शर्मा को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया।
अध्यक्षता श्रीमती ममता माधुरी ने किया। संचालन डॉ. संजीव कुमार व मेराज खालिद रिज़वी ने संयुक्त रूप से किया।
जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, नीरज पहलवान, मोनू प्रधान, नगर अध्यक्ष गुलबहार मलिक,हाफ़िज़ मोहसिन व शिक्षक प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ जिलाध्यक्ष अरविन्द मलिक, रविंद्र सिंह, अमित तोमर, मनीष गोयल, अमित शर्मा,मंजू, विनेश कुमार, शारदा चौधरी, महबूब अली, गुलफाम अहमद, कविन्द्र सिंह, संजय शर्मा, दिलशाद अहमद, सुभाष मलिक, योगेश कुमार, अरिबुद्दीन, सोनू कुमार, पूनम पंवार, शिवानी, ज्योति विश्नोई,लोकेश वशिष्ठ, राजेश कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार,विनय कुमार, ब्रजवीर सिंह संजय कुमार, कपिल कुमार,रोहन राठी, उमेश त्यागी, विवेक यादव वंदना शर्मा, गौरव कुमार,नरेंद्र गोस्वामी रामकुमार,रामकुमार अमरनाथ, विजयपाल,मुकेश कुमार संजय राठी, सर्वेश सिंह, सवाल कुमार, गगन सिंह,पंकज कुमार,रविंद्र कुमार, जय गिरी गोस्वामी,पंकज शर्मा,पम्मी चौधरी, भूपेंद्र कुमार,रूपक राणा पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, हरेंद्र बालियान शाहपुर, रितु पवार, अरविंद कुमार,नीरज कुमार,तपन सिंह,लोकेंद्र शर्मा,सुभाष मलिक,ममतेश,अनिल कुमार धीमान आदि मौजूद रहे।