ब्रेकिंग न्यूज

डिजिटल अरेस्ट: महिला टीचर की जान गई.. बेटी को सेक्स रैकेट में पकडा जाना बता धमका रहे थे साइबर क्रिमनल

डिजिटल अरेस्ट प्रकरण: आगरा में महिला टीचर की जान गई.. बेटी के सेक्स रैकेट में पकडे जाने की बात कहकर धमका रहे थे साइबर क्रिमनल

देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले में पहली जान UP के आगरा में एक सरकारी टीचर की गई है। साइबर क्राइम कर रहे व्यक्ति ने महिला अध्यापिका मालती वर्मा को कॉल करके धमकाया की ‘तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है’ .. मालती को बदमाशों ने ऑनलाइन उलझाए रखा। एक लाख की डिमांड चलती रही। महिला ने पैसा ट्रांसफर करने को बेटे को कॉल किया… इस बीच महिला की सांस फूल गई और हॉस्पिटल में मालती की मौत हो गई।

आगरा के सुभाष नगर अलबतिया में रहने वालीं मालती वर्मा राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका हैं। 30 सितंबर को वे स्कूल में थीं, उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिस नंबर से कॉल आई उस पर पुलिस की वर्दी में फोटो था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉल करने वाले ने शिक्षिका से कहा कि आपकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ लिया है, अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। आपकी बदनामी ना हो, बेटी के फोटो वायरल ना हों इसके लिए कॉल किया है। एक लाख रुपये भेज दो तो उसे छोड़ दिया जाएगा। ​

15 मिनट तक रखा डिजिटल अरेस्ट…

फोन करने वाले ने एक नंबर भेजा, जिस पर एक लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि 15 दिन में इस नंबर पर एक लाख रुपये भेजने हैं नहीं हो बेटी के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी। इससे शिक्षिका घबरा गईं, उन्होंने अपने बेटे दीपांशु को कॉल की।

बेटे के पूछने पर खुल गया मामला…

सदमे में आई शिक्षिका ने बेटे दीपांशु से कहा कि बैंक से एक लाख रुपये निकाल ले और एक नंबर पर भेज दे। वह नंबर भी भेज दिया। दीपांशु ने नंबर देखा तो शक हुआ, नंबर पाकिस्तान का लग रहा था तो उन्होंने मां से पूछा, उन्हें बताया कि नंबर गलत लग रहा है। घबराई हुई शिक्षिका मालती वर्मा ने बेटे को कॉल के बारे में बताया, दीपांशु ने मां को बहुत समझाया लेकिन बेटी के सेक्स रैकेट में पकड़े जाने की कॉल से वे डर गईं।

घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही बिगड़ी तबीयत, मौत…

वे स्कूल से घर आ गईं। दीपांशु ने अपनी दोनों बहनों से पूछा वे पढ़ाई कर रही हैं और स्कूल में थी, उन्होंने दोनों बहन से कहा कि मां को व्हाटस एप कॉल कर लें उन्होंने कॉल भी की लेकिन मालती वर्मा सदमे से बाहर नहीं निकल सकी, दोपहर 3.30 बजे वे घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई, उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे उनकी मौत हो गई।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button