केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत

केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात था दिल्ली पुलिस का सिपाही
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र सरूरपुर के गांव कलीना के निकट अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के सिपाही सुरेंद्र राठी के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक थाना दोघट क्षेत्र के गांव गंगनौली निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र राठी दिल्ली पुलिस में सिपाही था। जिनकी ड्यूटी केंद्रीय मंत्री के आवास पर उनकी सुरक्षा के रूप में लगी हुई थी। सुरेंद्र राठी की माताजी बीमारी के चलते मेरठ के केएमसी अस्पताल में भर्ती है। जिन को देखने के लिए सुरेंद्र राठी अपनी निजी कार से दिल्ली से मेरठ आए थे और माता जी का हालचाल जान कर गांव लौट रहे थे। कार जैसे ही सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव कलिना के निकट पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ों से जा टकराई। पता चला है के सुरेंद्र राठी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही खिवाई पुलिस चैकी इंचार्ज सुभाष चंद्र पुलिसकर्मियों के साथ मौके पहुंचे। पुलिस ने कार में फंसे सिपाही के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस का मानना है कि तेज गति से कार चला रहे सुरेंद्र को शायद नींद की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। सिपाही की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अहमद हुसैन
True story




