सरकारी जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, ग्रामीण को गोली लगी

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव बूटेना में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे तथा गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया जबकि एक अन्य व्यक्ति मारपीट में घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बूटेना में ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर लाठी-डंडे चले तथा कई राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया तथा एक अन्य वृद्ध घायल हो गया। पीड़ित पक्ष के रघुवर सिंह पुत्र सरदार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात्रि में उनका भतीजा दीपक अपने खेत जोत रहा था तभी गांव के ही छह लोगों ने जान से मरने की नियत से दीपक पर गोली चला दी। पैर में गोली लगने से दीपक घायल हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। विवाद में एक युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।