रोहाना से लूटी स्विफ्ट कार बरामद, 3 लुटेरे जेल भेजे गए

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने टैक्सी लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई कार भी बरामद कर ली है।
दरअसल मैनपुरी निवासी रोहित पुत्र सुरेशचन्द गत 11 जून की रात अपनी टैक्सी गाडी नं. एच आर 63 ई 4494 से बुक लेकर सहारनपुर के लिए चला था। जैसे ही नोएडा से सहारनपुर जाते समय मुजफ्फरनगर में रोहाना के नजदीक कार सवार लोगों ने टैक्सी चालक रोहित की कनपटी पर तमंचा लगाकर उसे आंतकित करते हुए चालक को धक्का देकर नीचे फेंक दिया था। आरोपी यहां से गाडी लेकर फरार हो गये थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पता चला कि यह लूट करने वाले लोग खामपुर रोड पर राजबाहे की पुलिया के नजदीक मौजूद है। पुलिस ने मुठभेड़ में सूफ़ियान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम फुलास थाना देवबंद, नसीम पुत्र यामीन निवासी सरवट व सलमान पुत्र इस्लाम निवासी सरवट जसवंतपुरी को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर लूटी गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है। इनके पास से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद किये गये है। पुलिस का दावा है कि पकडे गये युवक शातिर किस्म के बदमाश है।