पकड़ा गया सेक्स रैकेट, 12 गर्ल्स व 16 युवक अरेस्ट, खुबसूरती से तय होती थी कीमत

यहां चेहरा देखकर खूबसूरती के हिसाब से लड़की की कीमत तय होती थी। खुलासा हुआ तो पुलिस टीम भी चौक गई। 27 कमरों के बड़े फ्लैट में 15 जोड़े ऐसी हालत में मिले, जिसको देखकर खुद अफसर भी हैरान हो गए। यूपी के नोएडा में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सेक्टर 51 के एक 3 मंजिला आलीशान कोठी में छापेमारी करते हुए 12 महिलाओं और 16 पुरुषों को हिरासत में लिया है।इनमें रैकेट का संचालक और संचालिका भी शामिल है।नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाने की टीम ने सेक्टर 51 के एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।इसके साथ बताया कि यह मकान एवीपी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है।इसमें कुल 27 कमरे और एक किचन है। छापेमारी के दौरान 12 महिलाओं समेत कुल 28 लोग अरेस्ट हुए।
नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस की छापेमारी के दौरान के जिन 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें संचालक, दो कर्मचारी और एक संचालिका भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गईं अधिकतर महिलाएं पहले अलग-अलग स्थानों पर स्पा सेंटर में काम करती थीं।
यही नहीं, छापेमारी में पकड़ी गईं अधिकतर महिलाएं दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की हैं, तो पुरुष दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर और बिहार के रहने वाले हैं. नोएडा एडीसीपी मुताबिक, यह सेक्स रैकेट कमरों की बुकिंग कर चलाया जाता था. पुलिस की जांच में पता चला है कि सेक्स रैकेट चलाने वाले दिल्ली के रहने वाले हैं. जबकि मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं।इससे पहले पुलिस ने सेक्टर 73 नोएडा के ब्यूटी पार्लर में ऑनलाइन देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया था.।यह काम ए स्क्वायर मॉल सेक्टर 73 में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था।इतना ही नहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से तीन पीड़ित लड़कियों को भी छुड़वाया, जिन्हें जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया था.।पीड़ित युवतियों ने बताया गया कि न्यू लुक ब्यूटी पार्लर की मालकिन पायल चौहान उर्फ प्रिया निवासी थाना सेक्टर 49 ब्यूटी पार्लर के साथ-साथ स्पा भी चलाती है. यही नहीं, वह खूबसूरती के हिसाब से लड़कियों की कीमत तय करती है।