प्रेमी संग पत्नी के भागने पर गुस्साए पति ने की थी छह माह के बेटे की हत्या

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र में छह माह के बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने बच्चे की माँ पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने व घटना को अंजाम देकर फरार होने का आरोप लगाया था। पुलिस को शुरू से ही आरोपी पिता पर शक था कि पत्नी के चले जाने से उसी ने गुस्से में बच्चे की हत्या की हो।
गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह स्याना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नंदपुरी के सामने नई बस्ती निवासी दानिश ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी साहिबा ने अपने छह माह के पुत्र की गाला दबाकर हत्या कर दी और प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा दानिश की सुचना के आधार पर उसकी पत्नी की तलाश के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी थी। हालांकि, पुलिस को दानिश की बातों पर शक हुआ तो फिर से उससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। वही पत्नी की बरामदगी के बाद उसने भी दानिश को ही बच्चे की हत्या का जिम्मेदार बताया है। जाँच में पता चला कि महिला पहले ही घर से जा चुकी थी तथा पत्नी के अपने प्रेमी सरताज के पास जाने से गुस्साए दानिश ने बच्चे के शोर मचाने पर बनियान से गला दबाकर हत्या कर दी थी। दानिश ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचकर पुलिस को सूचना दी कि उक्त दोनों बच्चे की हत्या कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपी दानिश को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दानिश की बातों से शुरुवात से ही उस पर शक हो रहा था। उससे कड़ी पूछताछ तथा उसकी पत्नी की बरामदगी के बाद उसके द्वारा बच्चे की मौत से पहले ही जाने की बात से आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसी ने पत्नी के घर से चले जाने पर गुस्से में बच्चे की गला दबाकर हत्या की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।