एजुकेशन
पूनम का जिला उपभोक्ता आयोग में हुआ चयन

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल आफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज (विधि विभाग) की अनुसंधान की छात्रा पूनम त्यागी का जिला उपभोक्ता आयोग कासगंज में महिला सदस्य पूर्णकालिक के रूप में चयन से खुशी का माहौल है। पूनम त्यागी भारत में सरोगेसी का एक सामाजिक एवं कानूनी विश्लेषण विषय पर शोध कर रही है। वह अपना शोध कार्य विधि विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद इमरान के अधीन कर रही है। उनके चयन की सूचना मिलने पर विधि विभाग के समस्त अध्यापकगणों ने बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय राणा ने पूनम त्यागी को बधाई दी।