संदिग्घ हालत में युवक का शव फांसी पर लटका मिला

जलालाबाद:घर से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियो में पेड पर लटका हुआ मिलने से सनसनी फेल गई। परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि मृतक युवक का प्रेम प्रसंग को लेकर होली के दिन कुछ युवको से झगड़ा हुआ था जिसमें कस्बे के जिम्मेदार लोगों ने फैसला करा दिया था।परिजनो का आरोप है कि यदि स्थानीय पुलिस प्रभावी कार्रवाई करती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार जलालाबाद-गौसंगढ के जंगल मे रविवार की सुबह कृष्णा नदी के किनारे पर स्थित एक पेड पर नवयुवक का शव मिलने की सूचना से कस्बे मे सनसनी फैल गई।शव को नदी किनारे स्थित गेहू काटने गये किसानो ने देखा और इसकी सूचना खेत मालिक शकील को दी जिसके बाद खेत स्वामी शकील व जलालाबाद के पूर्व चेयरमैन जहीर मलिक भी कुछ लोगो के साथ मौके पर पहुच गये एव युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना जलालाबाद पुलिस चोकी प्रभारी विजय त्यागी को दी उस वक्त नगर मे रामनवमी शोभायात्रा का कार्यक्रम चल रहा था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए चोकी प्रभारी विजय त्यागी ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियो को दी व स्वयं भी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुच गये इस बीच सूचना पाकर थानाभवन थानाध्यक्ष प्रेमवीर राणा भी मौके पर पहुच गये।युवक के शव को पेड से उतारा गया।युवक की पहचान जलालाबाद के मोहल्ला आर्यनगर निवासी सुमित कश्यप पुत्र मांगेराम के रूप मे हुई।जिसके बाद सुमित के परिजनो को सूचना दी गई तो युवक सुमित के परिवार के लोगो मे कोहराम मच गया।मौके पर पहुचे परिजनो ने बताया कि उनका बेटा सुमित शनिवार दोपहर से गायब था शाम तक जब वह घर नही पहुचा तो रात्रि मे हम लोगों ने जलालाबाद पुलिस चोकी पर पहुचकर उसके गायब होने की सूचना शनिवार को ही पुलिस को दी थी। परन्तु पुलिस ने सुबह 10 बजे आने की बात कहकर उन्हे वापस भेज दिया।रविवार को पुलिस द्वारा सुमित के नदी किनारे पेड पर लटके होने की सूचना उन्हे दी गई।मृतक युवक के पिता मांगेराम ने बताया कि 20 मार्च को होली के दिन शाम के समय दूसरे समुदाय के कुछ युवको से नीलगरान चोक पर सुमित का झगड़ा हो गया था जिसमें सुमित को बेरहमी से पीटा गया था।परन्तु उक्त युवको के विरूद्ध कोई कठोर कार्रवाई नही की गई थी यदि उस वक्त कार्रवाई की गई होती तो मेरे बेटे की जान नही जाती।मेरे बेटे ने आत्महत्या नही की है उसकी हत्या की गई है।वही पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है परिजनो द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है उस बिन्दु से भी गहनता से जांच की जायेगी।परिजनो ने जिन युवको पर सुमित की हत्या करने की आशंका जताई है उक्त युवक दूसरे समुदाय से जुडे होने के चलते पुलिस गम्भीरता से इस मामले को लेकर चल रही है।पुलिस द्वारा युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मृतक सुमित के फोन काल डिटेल की जांच कर रही है जिन युवको के साथ मृतक युवक का होली के दिन झगडा हुआ था उनके बारे मे भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नही मिली है मामले की गहनता के साथ सभी बिन्दुओ पर निष्पक्ष जांच की जा रही है।