खाकी पर उगाही का इल्ज़ाम लगाकर BKU तोमर के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा

मुजफ्फरनगर -मंसूरपुर।भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर पुलिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर थाने में धरना देकर प्रदर्शन किया। तथा पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर थाने पर ही महापंचायत आयोजित करने की चेतावनी दी गई।
मंगलवार भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए मंसूरपुर पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। भाकियू तोमर के नेताओ का यह भी आरोप था की क्षेत्र के किसानों को मुकदमे की धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है। तथा एक गांव की एक युवती को एक युवक बहका फुसलाकर भगा ले गया है। इस मामले में भी पुलिस ने अवैध वसूली कर ली। युवक व युवती का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस पीड़ितों की सुनवाई नहीं कर रही तथा अवैध वसूली में लगी हुई है बाद में उच्चाधिकारियों के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मंसूरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर थाने में ही महापंचायत आयोजित करने की चेतावनी देकर धरना समाप्त कर दिया गया। भाकियू तोमर के खतौली तहसील अध्यक्ष विशाल अहलावत,सदर ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी,अजय त्यागी, पंकज,अय्यूब, वलेदीन सोनू, मोंटी त्यागी व सुनील आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

‘पुरबालियान निवासी एक युवक का अवैध हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड है, संज्ञान में आने पर थाने में युवक के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी जांच चल रही है। इसी मुकदमे में अनुचित दबाव बनाने के लिए ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।’
मुकेश कुमार गौतम, इंस्पेक्टर