अपराध
बस ड्राइवर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने कराई एफआईआर, दो बच्चे की हुई थी मौत
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मोड़ पर टकराई दो बसों के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुरेखा सिंह की तहरीर पर रविंद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल के गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ से थोड़ा आगे शाहपुर की और जा रही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस विपरीत दिशा से आ रही रविंद्रनाथ वर्ल्ड स्कूल की बस से टकरा गई थी। दोनों स्कूली बसों में टक्कर इतनी भीषण थी कि सवार छात्र-छात्राओं की चीत्कार निकल पड़ी। दोनों बसों में सवार एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर घायल हुए। इनमें से गंभीर घायल बहन-भाई की उपचार के दौरान मेरठ के एसडी ग्लोबल अस्पताल में मौत हो गई। जबकि घायल एक दर्जन बच्चों व बड़ों का उपचार चल रहा है। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने रविन्द्रनाथ वर्ल्ड स्कूल की गाड़ी चालक दीपक पुत्र जगपाल निवासी गांव बरवाला थाना शाहपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चालक दीपक पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से तथा उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाने व गाड़ी को क्षति पहुंचाने का आरोप है। गाड़ी चालक पर आइपीसी की धारा-279, 337, 338, 427 तथा 204 ए में मुकदमा दर्ज किया गया।
हादसे में यह छात्र, चालक व स्टाफ हुआ घायल
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक्सीडेंट में उनके विद्यालय के महा अख्तर पुत्री सलीम अख्तर एवं समीर अख्तर पुत्र सलीम अख्तर निवासीगण गांव दधेड़ु, लक्षित मलिक व तौसीक मलिक पुत्रगण सूरज मलिक निवासी पीनना, असमित पंवार व अक्षरा पंवार निवासी खानजहांपुर, अहान मलिक, पुत्र संदीप मलिक निवासी गांव पीनना तथा चालक श्रीकांत निवासी जाट कालोनी एवं सहायक परिचारिका रजनी घायल हुए। जिनमें गंभीर घायल महा अख्तर एवं उसके भाई समीर अख्तर की उपचार के दौरान मौत हो गई।