बुलन्दशहर/खुर्जा (शब्बीर अहमद सैफी): पुलिस की पीआरवी से टक्कर लगने से इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने महिला का शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। गुस्साये ग्रामीणों तथा परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तथा मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे पर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक विगत गुरुवार को गांव बलराऊ निवासी लालाराम अपनी पत्नी रामश्री के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पम्प के पास पहुँचते ही उनकी मोटरसाइकिल व पुलिस की पीआरवी की टक्कर हो गयी। जिसमे रामश्री तथा लालाराम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में चोट लगने से रामश्री की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहाँ शनिवार को उनकी मौत हो गयी। रामश्री की मौत से गुस्साए परिजनो तथा ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-91 पर जाम लगा दिया। जाम लगने से हाइवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी। सूचना पर एसडीएम लवी त्रिपाठी और सीओ सुरेश सिंह खुर्जा देहात तथा कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आश्वाशन दिए।